जिले के सात सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
सीओ अफजलगढ़ अर्चना सिंह को एंटी रोमियो स्क्वाड की भी जिम्मेदारी
संग्राम सिंह बने सीओ सिटी बिजनौर
बिजनौर। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के 7 सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सीओ सिटी अनिल सिंह को नजीबाबाद सर्किल का सीओ बनाया गया है। उनके स्थान पर नगीना के सीओ संग्राम सिंह को सिटी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी सर्किल के सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सीओ सिटी अनिल सिंह को नजीबाबाद में तैनाती दी गई है, जबकि नगीना के सीओ संग्राम सिंह अब सीओ सिटी की जिम्मेदारी संभालेंगे। धामपुर के सीओ भारत कुमार सोनकर को चांदपुर सर्किल में तैनाती दी गई है।
चांदपुर के सीओ सर्वम सिंह अब धामपुर सर्किल की जिम्मेदारी संभालेंगे। अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह को एंटी रोमियो स्क्वाड की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। साथ ही जिले में नए आए देश दीपक सिंह को नगीना का सीओ बनाया गया है। इसी तरह नवागत संजय तलवार को सीओ कार्यालय, यातायात, एचटीयू, अपराध और 112 कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a comment