कुख्यात हुई बौखलाई मैडम का फरमान
लेडी Don का आदेश…सारे अखबार खरीद कर जला डालो!
बिजनौर। जिला कारागार की अधीक्षक लेडी डॉन के नाम से कुख्यात हो गई हैं। HIV पीड़ित बंदी के आत्महत्या के प्रयास की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनने से बौखलाई मैडम ने सभी अखबार खरीदकर जला डालने का फरमान अपने अधीनस्थों को सुना डाला! रविवार सुबह जेल का अमला अखबार बटोरने में लगा रहा! हालांकि उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

दरअसल बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी शाने आलम पुत्र अतीक को लूट के दौरान हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। करीब तीन साल से वह गाजियाबाद जनपद की जेल में बंद था। 03 नवंबर 2023 को उसे चालान पर गाजियाबाद से जनपद बिजनौर के कारागार में लाया गया। यहां पर वह बैरक नंबर 02 में बंद है। पहले काम न करने के लिए प्रति कैदी उगाही की रकम तीन हजार थी, जो बढ़ा कर पांच हजार कर दी गई है। उक्त रकम न देने के कारण पिछले कई दिनों से उसकी बर्बर तरीके से पिटाई की जा रही थी। आखिरकार उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। शनिवार सुबह लोहे की धारदार पत्ती (अथवा चाकू) से उसने अपने सीना, सिर, गला समेत 08 स्थानों को बुरी तरह फाड़ दिया। उसकी लहूलुहान हालत देकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने उसके जख्मों पर टांके लगाए।

ये खबर मीडिया की सुर्खियां बन गई। बताया जाता है कि जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव ने अपने अधीनस्थों को फरमान सुना डाला कि रोडवेज पर जाकर सारे अखबार खरीद लाओ और जेल में जला डालो? रविवार सुबह जेल का अमला अखबार बटोरने में लगा रहा। हालांकि उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके और घर घर तक चारदीवारी के अंदर की करतूत उजागर हो गई।
Leave a comment