शासन के निर्देश पर जारी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान
जागरूकता: आमजन को यातायात के नियमों संबंधी पंपलेट वितरित

बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक) के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यातायात व यातायात पुलिस द्वारा नगर बिजनौर में बिना हेलमेट के जा रहे दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही आमजन को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए।

मालवाहक वाहनों पर लगाए रेडियम रिफ्लेक्टर टेप
इसी क्रम में कस्बा नूरपुर, कस्बा धामपुर में शीत ऋतु में पड़ने वाले घने कोहरे में दृष्यता बनाये रखने हेतु सड़क दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से गन्ना ढुलाई करने वाले मालवाहक वाहन यथा ट्रैक्टर-ट्रॉली, बुग्गी इत्यादि पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।

पैदल चलने से लेकर वाहन चलाने तक के नियम बताए
इस दौरान सभी को पैदल चलने से लेकर वाहन चलाने तक के नियमों के बारे में बताया गया। सभी को चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर कदापि वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सड़क पर स्टंट न करने एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया।

Leave a comment