जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करे पुलिस
मुहिम एसपी की…ताकि पुलिस का इकबाल रहे बुलंद



बिजनौर। घना कोहरा और हाड़ कंपाने वाली ठंड। … ऐसे में हर कोई अपने घर के अंदर रजाई कंबल में ही आराम फरमाना चाहता है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। दिन, रात चौबीसों घण्टे कोई आपके लिए है, जिसका एहसास आपको भी होना ही चाहिए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अधीनस्थ स्टाफ को जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने और पुलिस का इकबाल बुलंद रखने की मुहिम को जारी किया हुआ है। रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउन्ड में शुक्रवार सुबह परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया साथ ही पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कुल 33 शिकायतों को सुना। वहीं पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण भी किया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउन्ड में शुक्रवार सुबह परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई साथ ही यूपी-112 वाहनों/ड्रोन कैमरा, फैमिली लाइन व बच्चा पार्क आदि का निरीक्षण कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 33 शिकायतों को सुना। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।



इसी के साथ ही उन्होंने पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को अभिलेखों के रखरखाव तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a comment