जिला बिजनौर के झालू में हुई हृदयविदारक घटना
युवक ने गोली मारकर दी जान
बिजनौर। झालू के मोहल्ला महाजनान निवासी एक युवक ने अपने सीने में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ सिटी, थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार कस्बा झालू के मोहल्ला महाजनान निवासी मंजूर अहमद उर्फ गुड्डा (35) पुत्र अब्दुल वहीद ने नूरपुर में वैल्डिंग की दुकान खोल रखी थी। रहने के लिए उसने वहीं किराए पर कमरा ले रखा था।

आरोप है कि मंजूर नशे का आदी था और इस कारण घर में क्लेश रहता था। परिजन उसे नशा करने से मना करते थे। एक दिन पहले ही वह अपने घर आया था। बताया गया है कि गुरुवार की शाम मंजूर ने घर में ही अपने सीने में तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुका था। परिजनों और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सीओ सिटी संग्राम सिंह, थानाध्यक्ष हल्दौर रामप्रताप सिंह व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a reply to Fleshback – newsdaily24 Cancel reply