फ्रंट लाइन स्टाफ को रेस्क्यू किट का वितरण
वन्य जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण
लखनऊ (पंचदेव यादव)। अवध वन प्रभाग लखनऊ के कुकरैल रेंज अंतर्गत “मौलश्री” प्रेक्षागृह में बुधवार को प्रातः 11:00 बजे वन विभाग के फ्रंट लाइन स्टाफ को रेस्क्यू किट का वितरण अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त वन कार्मिकों को वन्य जीवों को सुरक्षित
रेस्क्यू किये जाने हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। रेस्क्यू किट के अंतर्गत कुल 122 कार्मिकों को जैकेट, टार्च,
कैमरा ट्रैप, स्नैक कैचिंग स्टिक आदि का वितरण किया गया।

वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा० रवि कुमार सिंह द्वारा रेंज कार्मिकों को सुरक्षित तरीके से वन्य जीवों को रेस्क्यू करने व प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने के संबंध में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा 2021 बैच के अधिकारी शिवशंकर, तपस, जयन्त, सुश्री स्वाति व सुश्री वन्दना सहित उप प्रभागीय वनाधिकारी लखनऊ हरी लाल व उप प्रभागीय
वनाधिकारी मोहनलालगंज चन्दन चौधरी तथा अवध वन प्रभाग लखनऊ के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी
उपस्थित रहे।
Leave a comment