पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

थाना हल्दौर की झालू पुलिस चौकी का मामला
ड्यूटी छोड़ चौकी पर खर्राटे ले रहा था हेड कांस्टेबल
बिजनौर। भीषण सर्दी और कोहरे का दौर चरम पर है। ऐसे में चोरी आदि आपराधिक मामलों में बढ़ोत्तरी हो जाती है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अधीनस्थ स्टाफ को बेहद सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दे रखे हैं। अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से वह स्वयं भी मुख्य मार्गो, बाजार व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त भी करते हैं और रात्रि भ्रमण भी। इसके बावजूद कुछ लापरवाह पुलिस कर्मी बेहतर पुलिसिंग की राह में बाधा बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला थाना हल्दौर क्षेत्र में सामने आया है। ड्यूटी छोड़ कर नदारद सिपाही चौकी पर जाकर सो गया। मामला जानकारी में आते ही एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

थाना हल्दौर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी नीरज कुमार की ड्यूटी एल्फा टीम में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान बार – बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी वह कन्ट्रोल रुम को लाईव लोकेशन नहीं भेज रहा था। यही नहीं वह ड्यूटी पर उपस्थित भी नहीं था। उसकी खोजबीन की गई तो वह चौकी झालू पर सोते हुए पाया गया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी नीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी अपराध को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment