newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फरियादी बनकर थाने पहुंचे एसपी की नहीं सुनी शिकायत

…और एसपी ने बांध दिया दरोगा जी का बोरिया बिस्तर

लखनऊ। फरियादी बनकर पुरंदरपुर थाने पहुंचे महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में दरोगा को निलंबित कर दिया। रविवार को आम आदमी की तरह थाने पहुंचे एसपी को फरियादियों की समस्या सुन रहे उप निरीक्षक राज रोशन कनौजिया नहीं पहचान पाए और उनकी शिकायत भी ठीक से नहीं सुनी।

एसपी सोमेंद्र मीना रविवार को आम आदमी की तरह पुरंदरपुर थाने पहुंचे। वहां खड़े लोगों के बीच अपनी शिकायत बतई। एसपी को आम आदमी समझकर थाने पर सादी वर्दी में ही बैठे उप निरीक्षक राज रोशन कनौजिया ने लापरवाही बरतते हुए कोई एक्शन नहीं लिया।

आम आदमी की तरह पहुंचे थाने

बताया गया है कि एसपी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जनसुनवाई की स्थिति सही नहीं है। इस पर एसपी स्वयं फरियादी बनकर थाने पहुंच गए। पहले उन्होंने पुरन्दरपुर थाने के बाहर आम लोगों से मिलकर अपनी समस्या बताई। लोगों ने थाने पर तैनात उप निरीक्षक राज रोशन कनौजिया से मिलने को कहा। एसपी अपनी शिकायत लेकर उप निरीक्षक के पास पहुंचे तो उन्होंने उनकी समस्या को नहीं सुना। इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया।

Posted in , ,

Leave a comment