newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूपी में शराब की दुकानें भी 22 जनवरी को रहेंगी बंद

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

लखनऊ। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के मौके पर उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे भी रहेगा अर्थात प्रदेश के किसी भी जिले में शराब की बिक्री नहीं होगी। इस संबंध में आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं यूपी के अलावा छत्तीसगढ़ में भी इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है।

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं।प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त दोपहर 12 बजे के करीब है। देश-दुनिया के करीब 10 हजार वीवीआईपी मेहमान इस मौके पर पहुंचने वाले हैं। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और ऐसे में सरकार किसी भी तरह की सुरक्षा में लापरवाही नहीं चाहती। वहीं पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी इस मौके पर पूजा-पाठ एवं उत्सव के आयोजन प्रस्तावित हैं। इसे देखते हुए सरकार ने एहतियातन स्कूल एवं कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत की जा चुकी है। बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बार फिर अयोध्या पहुंचकर कामकाज का जायजा लिया। इस के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थान सार्वजनिक अवकाश घोषित करें।

Posted in , ,

Leave a comment