newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अश्लील वीडियो बनाकर, दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से दिलाई धमकी

ऑनलाइन महिला से बात करना पड़ा भारी

~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर

बिजनौर। पत्नी की गैर मौजूदगी में ऑनलाइन महिला से बात करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। जब महिला ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम पर पैसों की मांग की और इसके बाद दिल्ली पुलिस के नाम से उसके पास कॉल एवं मैसेज आया तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। परिचितों द्वारा समझाने पर व्यक्ति ने राहत की सांस ली फिलहाल अभी तक मामला पैंडिंग है।

बताया जा रहा है कि बढ़ापुर नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति चार बच्चों का पिता है। पत्नी के मायके जाने के कारण घर में अकेले पड़े पति को मोबाइल चलाते समय एक विज्ञापन दिखा, जिसमें महिलाओं से वीडियो कॉल पर बात करने की बात पता चलने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए एप्प को डाउनलोड कर वीडियो कॉल की गई। सामने से एक नवयुवती ने कॉल रिसीव कर व्यक्ति से बात शुरू कर दी। नवयुवती की बातों में मदहोश होकर व्यक्ति अपने होश खो बैठा तथा उसके कहने पर वीडियो कॉल पर ही अपने कपड़े एक के बाद एक एक कर उतार दिए। निर्वस्त्र अवस्था में व्यक्ति महिला से वीडियो कॉल पर बात करता रहा। व्यक्ति के कहने पर नवयुवती भी निर्वस्त्र हो गई। इसके बाद नवयुवती ने व्यक्ति की निर्वस्त्र अवस्था मे वीडियो बना डाली। सवेरे एक नए नम्बर से कॉल आने पर व्यक्ति को पता चला कि देर रात उसके साथ क्या घटनाक्रम घटा। नवयुवती द्वारा व्यक्ति के व्हाट्सएप नम्बर पर वीडियो भेजा गया तो उसके होश उड़ गए, जिसके बाद कॉल पर बात करने वाली नवयुवती ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की तथा उसके बताए गए नम्बर पर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। व्यक्ति अभी पैसे ट्रांसफर करने या न करने के मामले में ही उलझा था कि इतने में ही उसके पास एक कॉल आई जिसमें बात करने वाले अपने आपको दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसपी बताया। साथ ही एक नवयुवती से वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की बात बताई। दिल्ली क्राइम ब्रांच का नाम सुनकर व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई।

इससे पहले की व्यक्ति कुछ समझ पाता तो उसका एक दोस्त उसके घर किसी काम से आ पहुँचा। उस समय व्यक्ति रात में अपने किये कृत्य पर पछताते हुए रो रहा था, जिसे देखकर व्यक्ति के दोस्त ने जब उससे रोने का कारण पूछा तो पहले व्यक्ति आनाकानी करता रहा। बाद में रोते हुए सारी व्यथा सुनाई। सुनकर उसके दोस्त ने अपने परिचितों को इस मामले की जानकारी दी। परिचितों द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन वीडियो कॉल के नाम पर कई ग्रुप इसी तरह लोगों को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते हैं तथा यदि कोई व्यक्ति उनके डराने से भी नही डरता है तो फिर उसे पुलिस का हवाला देकर कॉल करते हैं। इसलिए किसी को किसी प्रकार से भी पैसे न दें। इस पर व्यक्ति द्वारा हिम्मत दिखाकर दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से कॉल व मेसेज करने वाले नं पर कुछ भी कर लेने की बात कह दी गई। इसके बाद से अभी तक उक्त व्यक्ति के पास कोई कॉल या मैसेज नहीं आया। उक्त व्यक्ति के दोस्त द्वारा बताया जा रहा है कि फिलहाल मामला अभी पैंडिंग ही है।

Posted in , , ,

Leave a comment