संचारी रोग जागरूकता दिवस, सांस्कृतिक एवं युवा दिवस पर हुए कार्यक्रम
दयालवाला, कोहरपुर एवं मीरापुर में निकाली गई रैली, नाटकों का प्रस्तुतिकरण
नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
~मुकेश कुमार, मंडावर

बिजनौर। नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन सांस्कृतिक एवं युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक हुआ। इससे पहले छठवां दिन संचारी रोग जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया।
मंडावर के दयालवाला स्थित नारायण इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे विशेष शिविर के छठे दिन को संचारी रोग जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया।

सर्वप्रथम तीनों इकाइयों द्वारा अपने-अपने ग्राम दयालवाला, कोहरपुर एवं मीरापुर में रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना व उसके प्रति सचेत रहना था। रैली के पश्चात अपने कार्यक्रम स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार (प्रबंधक नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज दयाल वाला) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संचारी रोगों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमें संचारी रोगों से बचाव के लिए सर्वप्रथम अपने आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन व रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमारी, लक्ष्मी चंद व ऋषिपाल ने किया।

वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का अंतिम दिवस सांस्कृतिक एवं युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष चौधरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार (प्रबंधक), रेणु (प्रधानाचार्या) नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज एवं साधु सिंह सरदार अध्यक्ष नारायण इंटर कॉलेज, विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार, सभी अध्यापक एवं अनेक ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने कई प्रकार के नाटक एवं गीतों पर डांस किया। स्वच्छता कार्यक्रम, नारी शक्ति एवं शिक्षा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये गए।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमारी ने किया तथा प्रगति रिपोर्ट भी पढ़ कर सुनाई। साथ ही सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वयंसेवक/ सेविकाओं ने 7 दिनों में जो सीखा, उसे असल जिंदगी में भी अमल लाएं।

Leave a comment