“नेशनल यूथ डे” पर उनके विचारों से अवगत कराया
मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, एसपी ने दिखाई हरी झंडी
पालिका की रैली को अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर निकाली रैलियां

बिजनौर। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय युवा दिवस” धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने रैली को बिजनौर क्लब से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह ने नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर “नेशनल यूथ डे” “Yodhya Unite for Swachh Ayodhya” रैली का आयोजन किया गया। नेहरू स्टेडियम से रैली का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद बिजनौर की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।प्रदर्शनी मैदान चौक से कलेक्ट्रेट व डाकघर होते हुए रैली का समापन पालिका परिषद पर हुआ। इसके उपरांत पालिका परिसर स्थित ऐजाज अली हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके विचारों से अवगत कराया गया।


इस दौरान विजय वर्धन तोमर एस०डी०एम० सदर बिजनौर, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० बीरबल सिंह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ पश्चिमी उ०प्र०, चौधरी विजेन्द्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, अर्पित चौधरी (एड०), सभासद घनश्यादास गुप्ता, दीपक गर्ग मोनू, संजय विश्नोई, राजवीर सिंह, मनोज कुमार (मनी), सुजीत चौधरी, अभिषेक राणा (सभासद पति), अमित ठाकुर, तुफैल अहमद, अफजाल पहाड़ी, मोहसिन, अक्षय अग्रवाल, शमशाद अंसारी, अवर अभियन्ता यशवंत कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द चौधरी, डीपीएम एसबीएम हरीश गंगवार, राजस्व निरीक्षक शमीम अहमद, सुन्दर लाल, अभिनव, ऋषिपाल व पालिका कर्मी हिमांशु आदि पालिका के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर क्लब से मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली


स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर क्लब से मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
Leave a comment