newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अवैध खनन में संलिप्त दरोगा समेत 03 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

कार्यों में रुचि न लेने पर दो हेड कांस्टेबल निलंबित

IPS नीरज कुमार जादौन एसपी बिजनौर

भ्रष्ट और नकारा पांच पुलिस कर्मियों पर चला एसपी का हंटर

बिजनौर। एसपी नीरज कुमार जादौन ने अवैध खनन में संलिप्तता के आरोप में एक दरोगा व दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं अपने कार्यों में रुचि नहीं लेने पर दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।

पिछले कई माह से लगातार उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्थानों से अवैध – खनन सामग्री के सैकड़ों डंपर रोजाना भागूवाला के स्टोन क्रेशरो सहित जनपद के अन्य जगहों पर खनन सामग्री पहुंचा रहे थे। वहीं मंडावली क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर काफी शिकायत पुलिस प्रशासन से की जा रही थी। बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट के अवैध खनन ला रहे वाहनों की वीडियो वायरल भी हुई तो मामला सुर्खियों में आ गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भागूवाला पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह एवं दो हेड कांस्टेबल वरुण चौधरी और विपिन मान को लाइन हाजिर कर दिया। आरोप है कि उत्तराखंड से आने वाले सैकड़ो डंपर भागूवाला पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के संरक्षण में चल रहे थे। इसी कारण खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद थे कि दिनदहाड़े बिना नंबर प्लेट के डंपर अवैध खनन सामग्री भरकर चैक पोस्ट गेट कैमरों व पुलिस चौकी के सामने से होकर दौड़ रहे थे।

दूसरी ओर एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपने कार्यों में रुचि नहीं लेने पर दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी सोनू मलिक और एसपी कार्यालय स्थित सम्मन सेल शाखा में तैनात संजय कुमार को राजकीय कार्यों में रुचि नहीं लेने पर निलंबित कर दिया। सोनू मलिक पर अशोभनीय आचरण करने का भी आरोप है। मामले की जांच सीओ सिटी संग्राम सिंह को सौंपी गई है। एसपी ने चेताया है कि अगर कोई भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कर्तव्यों को पालन नहीं करेगा तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment