newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अब आएगी हिंदुस्तान में खुशहाली की बहार: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

विदुर कुटी, बिजनौर। अयोध्या में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक और महात्मा विदुर कुटी धाम में आदिशक्ति मां कामाख्या का राजराजेश्वरी रूप में प्राण प्रतिष्ठा, अब आएगी हिंदुस्तान में खुशहाली की बहार। हम सब इस पुनीत पावन अवसर पर भविष्य के साक्षी बनेंगे। हिन्दू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक एवं संचालक, माँ आदिशक्ति कमाख्या शक्ति पीठ, बिजनौर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन से प्रेषित पत्र में कहा गया कि आपने राष्ट्रपति जी को माँ आदिशक्ति अष्टधातु मूर्ति कि स्थापना एवं संत सम्मेलन कार्यक्रम में 05 से 14 फरवरी 2024 को बिजनौर उत्तर प्रदेश में आमंत्रित किया है। अवगत कराया कि आपके अनुरोध पर विचार किया गया लेकिन राष्ट्रपति जी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण इसे स्वीकार करना संभव नहीं हो सका है।

स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक और महात्मा विदुर कुटी धाम में आदिशक्ति मां कामाख्या का राजराजेश्वरी रूप में प्राण प्रतिष्ठा, अब आएगी हिंदुस्तान में खुशहाली की बहार। हम सब इस पुनीत पावन अवसर पर भविष्य के साक्षी बनेंगे।

उपस्थित रहेंगे पूज्य श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

स्वामी जी ने बताया कि पूज्य श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा गाजियाबाद ने 14 फरवरी सन 2024 को मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व विराट संत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने को निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ विदुर कुटी बिजनौर में अष्टधातु की मां कामाख्या देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। स्वामी जी ने सभी इष्ट मित्रों को परिवार सहित सादर निमंत्रण देते हुए अनुरोध किया है कि आप अपने सभी मित्रों, परिवार आदि सभी को व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के साथ निमंत्रण भेज करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। माता रानी की सेवा में अगर आप कुछ दान पुण्य करना चाहते हैं तो बारकोड अकाउंट नंबर उसमें अंकित है। आप सहयोग भेज सकते हैं।

9917651358, 9458861192
swamianshji@gmail.com

Posted in , ,

Leave a comment