newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

20 जनवरी तक का घोषित किया गया अवकाश

शीतलहर, कोहरे और भीषण सर्दी को देखते हुए लिया गया निर्णय

21 जनवरी को रविवार, 22 जनवरी को है सार्वजनिक अवकाश

अब 23 जनवरी से ही विधिवत खुलेंगे स्कूल

बिजनौर। शीतलहर, कोहरे और भीषण सर्दी को देखते हुए जिले के कक्षा एक से 5 तक के सभी राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक परिषदीय व सभी बोर्ड के स्कूल में 20 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के स्कूलों को पूर्व की तरह सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किया जाएगा।

जिलाधिकारी अमित अग्रवाल ने उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल के आदेश पर समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा आठ तक के बच्चों के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी करते हुए स्कूलों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। स्कूल अवकाश में अपनी सुविधा के अनुसार आनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षक और कर्मचारियों को लेकर स्कूल प्रबंधन को निर्णय लेना है। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ गई है। सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की 19 और 20 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। 21 जनवरी को रविवार है, 22 जनवरी को पहले से सार्वजनिक अवकाश घोषित हो चुका है। ऐसे में 23 जनवरी से स्कूल विधिवत खुलेंगे। कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही है। उनका समय सुबह 10 बजे से तीन बजे के बीच रहेगा। स्कूल खुलने पर इन कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के लिए कहा गया है। आदेश सभी स्कूल पर अनिवार्य रूप से मान्य होगा। इससे पहले 17 जनवरी तक स्कूलों को बन्द किया गया था, लेकिन इसके बाद स्कूलों की छुट्टी आगे नहीं बढ़ाई गई और 18 जनवरी यानी गुरुवार को स्कूल खुले। सोशल मीडिया में जिला प्रशासन से स्कूलों की छुट्टी और बढ़ाने की मांग भी की गई थी।

Posted in , ,

Leave a comment