newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बीकानेर मिष्ठान भंडार की ओर से भंडारा संचालित

कई राज्यों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी

लखनऊ/बिजनौर। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय दफ्तरों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भी स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। विदित हो कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे रामलला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त होगा। अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है, जो 21 जनवरी तक चलेंगे।

बिजनौर के सिविल लाइंस स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार की ओर से भंडारा संचालित किया जा रहा है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के संचालक सौरभ सिंघल ने बताया कि 18 जनवरी से शुरू हुआ भंडारा 22 जनवरी तक चलेगा।

Posted in , ,

Leave a comment