newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें: मायावती

जनता को बसपा सरकार में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराएं: बसपा सुप्रीमो

बसपा मुख्यालय पर हुई यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक

लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर indi एलायंस का एक सीट, एक उम्मीदवार फॉर्मूला फेल हो गया है। चुनावी मैदान में अब भाजपा के खिलाफ एक गठबंधन और दूसरा बहुजन समाज पार्टी से दो उम्मीदवार उतरेंगे।

पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बसपा मुख्यालय पर यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई। मीटिंग में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मायावती ने सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और जनता को बसपा सरकार में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराएं।

गौरतलब है कि यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी को मकर संक्रांति का तोहफा देते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव मैदान में अकेले उतरने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन अथवा दल के साथ गठजोड़ करते हुए लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी। गठबंधन से बसपा को नुकसान पहुंचता है। इसलिए लोकसभा चुनाव में बसपा एकला चलो की राह पर चलेगी।

Posted in , ,

Leave a comment