14 को बनाया लोकसभा प्रभारी और 14 को लोकसभा संयोजक
लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा का वेस्ट यूपी पर फोकस
नोएडा। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। खास तौर से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। इस बार बीजेपी का उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक फोकस पश्चिमी यूपी में है। इसे लेकर बीजेपी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक की घोषणा कर दी। इस सूची में 14 लोकसभा प्रभारी और 14 लोकसभा संयोजक बनाए गए हैं। इनमें पूर्व मंत्री और विधायक नवाब सिंह नागर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नवाब सिंह नागर को सहारनपुर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, अनिल सिसोदिया को गौतमबुद्ध नगर का प्रभारी बनाया गया है।

पश्चिमी यूपी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती यूपी में बीजेपी के लिए पश्चिमी यूपी एक बड़ी चुनौती के तौर पर रहा है। यहां समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी समेत कांग्रेस सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा कई सीटों पर इन दलों का वोटबैंक मजबूत है। ऐसे में बीजेपी इसी क्षेत्र से प्रचार की शुरुआत करती है ताकि विपक्ष को यहां पटखनी दी जा सके। इसलिए इस बार बीजेपी का उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक फोकस पश्चिमी यूपी में है। पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे पहली रैली मेरठ में की थी। इस बार प्लान था कि पीएम की पहली रैली अलीगढ़ में हो, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। प्रस्ताव दिया गया कि पीएम की रैली बुलंदशहर में कराई जाए। रैली की तैयारी के लिए 12 मंत्रियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने एक बार फिर यूपी की कमान अपने हाथ में ले ली है। इसे ध्यान में रखते हुए रविवार सुबह बीजेपी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक की घोषणा कर दी।
इन्हें दी गई लोक सभा प्रभारी की जिम्मेदारी
गाजियाबाद लोकसभा का संयोजक अजय शर्मा, बुलंदशहर का संयोजक देवेंद्र लोधी, गौतमबुद्ध नगर का प्रणीत भाटी, रामपुर का सुरेश गंगवार, मेरठ कमल दत्त शर्मा, बागपत जीतेन्द्र सतवाई, मुजफ्फरनगर देवव्रत त्यागी, कैराना प्रमोद सैनी अट्टा, मुरादाबाद विशेष गुप्ता, संभल पंकज गुप्ता, अमरोहा बृजेश चौधरी, नगीना महेंद्र धनौरिया, सहारनपुर बिजेंद्र कश्यप और कमलेश सैनी को बिजनौर का संयोजक बनाया गया है।

इन्हें बनाया गया लोक सभा संयोजक
गौतमबुद्ध नगर का प्रभारी अनिल सिसोदिया को बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के प्रभारी की जिम्मेदारी नीरज शर्मा को दी गई। कैराना लोकसभा प्रभारी मनोज सिवाच को बनाया गया। मुरादाबाद लोकसभा प्रभारी अशोक पाल को बनाया गया है। संभल लोकसभा की जिम्मेदारी राकेश सिंह को दी गई है। अमरोहा लोकसभा प्रभारी राजीव सिसोदिया को नियुक्त किया गया। नगीना लोकसभा का प्रभारी गोपाल अंजान को बनाया गया है। सहारनपुर का लोकसभा प्रभारी नवाब सिंह नागर को बनाया गया है। बिजनौर की जिम्मेदारी सुनील भराला को दी गई है। रामपुर लोकसभा की जिम्मेदारी हरि सिंह ढिल्लो को सौंपी गई है। गाजियाबाद लोकसभा सीट का प्रभारी विजय शुक्ला को बनाया है। बुलंदशहर का लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी जयपाल सिंह को दी गई है।
Leave a comment