पुलिस को लोगों का विश्वास जीतने में मिली सफलता

जनवरी माह में बरामद किए 24 मोबाइल
सर्विलांस सेल ने बरामद किए लाखों के मोबाइल फोन
बिजनौर (एसएमसी)। जिले की पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से लोगों का विश्वास जीतने में सफलता पाई है। सर्विलांस टीम ने महज जनवरी माह में 24 मोबाइल सेट खोज निकाले हैं। यह मोबाइल खो गए थे, या फिर चोरी हुए थे। इनकी शिकायत लगातार पुलिस महकमे को मिल रही थी। अब संबंधित लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन सौंपे जा रहे हैं। अपना खोया मोबाइल हासिल करने वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद का सर्विलांस सेल उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो अपने फोन खो चुके हैं। सर्विलांस सेल ने जनवरी माह में 290000 रुपए कीमत के 24 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस विभाग की ओर से संबंधित लोगों को सूचित कर उनके मोबाइल वापस किए जा रहे हैं।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल बरामद किए गए हैं उनमें राहुल गर्ग निवासी मौ० शान्ति नगर थाना कोतवाली शहर बिजनौर, टेकचन्द्र पुत्र प्यारे लाल निवासी मौ० श्यामली थाना नजीबाबाद, संदीप पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्रा० चन्दपुरी थाना कोतवाली शहर बिजनौर, अफजाल पुत्र इरफान निवासी ग्रा० तरीकमपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर, अंकित शर्मा पुत्र विनीत कुमार नि० मौ० चौधरियान थाना को० शहर बिजनौर, बलवन्त सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्रा० कादरपुर थाना को० शहर बिजनौर, शिव कुमार पुत्र अमरपाल निवासी कस्बा उझारी थाना व जनपद अमरोहा, नदीम अहमद पुत्र नसीम अहमद नि० बादशाहपुर थाना को० शहर बिजनौर, राजेन्द्र सिंह निवासी मौ० बुखारा थाना कोतवाली शहर बिजनौर, उदयराज पुत्र हरकेश निवासी मौ० शिवाजीनगर थाना को० शहर बिजनौर, पंकज पुत्र अमर सिंह निवासी ग्रा० विजय नगर थाना को० शहर बिजनौर, नीरज कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्रा० साहुवाला थाना बढापुर,

रोहताश पुत्र प्रताप सिंह निवासी कस्बा व थाना नहटौर, राजकुमार निवासी वसुंधरा विहार कॉलोनी थाना को० शहर बिजनौर, आश मोहम्मद पुत्र मो० मतीन निवासी ग्रा० रहीमपुर थाना को० शहर बिजनौर, इल्मा पुत्री शारिक निवासी मौ० झण्डा कस्बा व थाना किरतपुर, साजिदा पत्नी आजम निवासी ग्रा० जन्दरपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर, गुलजार पुत्र अन्जार निवासी मौ० नौमी कस्बा व थाना बढापुर, अजय कुमार पुत्र कलवा सिंह निवासी ग्रा० बुखारा थाना को० शहर बिजनौर, रफीउल्ला पुत्र शफीक अहमद मौ० भुड्डी बसी थाना किरतपुर, अर्पित कुमार पुत्र मुनीश कुमार नि० ग्रा० फजलपुर थाना अफजलगढ, गौरव पुत्र रामलखन निवासी कस्बा व थाना अफजलगढ, आरक्षी 262 अंकुर कुमार रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बिजनौर, राज तोमर निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली शहर बिजनौर शामिल हैं। पुलिस विभाग की ओर से संबंधित लोगों को सूचित कर उनके मोबाइल वापस किए जा रहे हैं।
Leave a comment