सोशल मीडिया पर मिली शिकायत का 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स देने की भी हिदायत
हर कॉल रिसीव कर जवाब दिया करें अफसर: डीजीपी
लखनऊ (पंचदेव यादव)। फोन कॉल रिसीव न करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक कॉल का जवाब देने के निर्देश यूपी पुलिस के नए मुखिया प्रशांत कुमार ने दिए हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत पर 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स देने की भी हिदायत दी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी कर ली गई है। चुनाव के बाद 2025 में महाकुंभ के आयोजन को लेकर भी तैयारी चल रही है। साइबर क्राइम पर फोकस करते हुए इनहाउस ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इसे लेकर 57 साइबर थाने बनाए गए हैं। हर जिले में एक स्पेशल साइबर थाना भी है और हर थाने में Cyber Help Desk बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कि हमारी कोशिश है कि हर इंफॉर्मेशन पर नजर रख कर व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जाए।

वाराणसी के मामले को लेकर कहा कि वहां कानून-व्यवस्था संबंधी कोई प्रॉब्लम नहीं है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है। सीनियर अफसर खुद मॉनिटर कर रहे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में operation conviction के तहत 25 हजार अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है। आने वाले समय में Artificial Intelligence को डेली यूज में शामिल करने की योजना है। साथ ही डायल 112 में 3200 चार पहिया वाहन खरीदे जाएंगे।
डीजीपी के अनुसार यूपी एटीएस की कार्यक्षमता में वृद्धि का नतीजा है कि छिपकर काम करने वाले कई मॉड्यूल को पकड़ा गया। इसके अलावा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 10 लाख 49 हजार कैमरे लगाए गए हैं। इनसे घटनाओं के खुलासे में मदद मिल रही है। देश में महिला अपराध में सजा दिलाने में यूपी पहले नंबर पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, महिला अपराध में सजा दिलाने में यूपी नेशनल एवरेज से 180 फीसदी अधिक है।
Leave a comment