newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूपी और उत्तराखंड में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

पुलिस पार्टी को जवाबी फायरिंग में मिली सफलता

मुठभेड़ में इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में जनपद पुलिस नित नए आयाम स्थापित कर रही है। इसी कड़ी में आज नगीना देहात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर भी है। दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। 

बिजनौर। नगीना देहात पुलिस ने सोमवार को 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ मैगी तथा शहजाद को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल अमित कुमार को भी चोट आई। बदमाशों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन खोके कारतूस, एक स्पलेंडर प्लस बाइक व जानवर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।

नगीना देहात थाना के प्रभारी निरीक्षक व मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर हंबीर सिंह जादौन ने बताया कि सोमवार रात डेढ़ बजे वह टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम टांडा माईदास के जंगल में पूर्वी गंग नहर पर बने डैम के पास स्प्लेंडर प्लस बाइक पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। फरार होने के चक्कर में बदमाशों ने बाइक को रेस लगा दी, जो रजवाहे पर बनी पुलिया से टकराकर गिर गई।

इसके बाद दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने व दूसरे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान मुख्य आरक्षी अमित कुमार के गिर जाने जाने के कारण हाथ व पैर में चोट आई है। मुख्य आरक्षी को उपचार हेतु सीएचसी नगीना ले जाया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों को सीएचसी नगीना में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है। कोतवाल हंबीर सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ सुसंगत अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ये है पुलिस टीम ~ पुलिस टीम में एसआई श्रीपाल सिंह, मुख्य आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी आशीष धामा, आरक्षी विनय कुमार, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

दोनों शातिरों पर दर्ज हैं 23 मुकदमे

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने बताया कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाफ्तागंज पठानपुरा निवासी शहजाद उर्फ मैगी पुत्र मोहसिन बेहद शातिर व खतरनाक अपराधी है। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। इसके खिलाफ उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जनपद की थाना कोतवाली कोटद्वार में गंभीर अपराधिक घटनाओं के 5 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा यूपी के जनपद बिजनौर के नजीबाबाद व नगीना देहात थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय तीन खोका व चार जिंदा कारतूस तथा एक बाइक स्पलेंडर प्लस, जिसमें जानवर काटने के उपकरण रखे थे, बरामद किए गए हैं।

एक बार चकमा देकर फरार हो चुका है मैगी

शहजाद उर्फ मैगी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस ने पूर्व में भी उसे तीन अन्य साथियों गुलजार, सोनू बिहारी उर्फ इरफान और वाहिद उर्फ टल्ली के साथ लूट की योजना बनाते हुए पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन चकमा देकर फरार हो गया था।

Posted in , , , ,

Leave a comment