मां कामाख्या शक्तिपीठ, महात्मा विदुर कुटी धाम पर अनवरत जारी
जगद्गुरु एवं महामंडलेश्वर के स्वास्थ्य लाभ हेतु सुंदरकांड का पाठ व यज्ञ
बिजनौर। देहरादून में भर्ती जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी एवं 05 फरवरी से अस्पताल में भर्ती महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज के जल्दी स्वस्थ होने के लिए महंत श्री जयराम दास जी महाराज तथा आदिशक्ति मां कामाख्या शक्तिपीठ के स्वामी अंश चैतन्य महाराज जी के द्वारा प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ ही सुंदरकांड का पाठ मां कामाख्या शक्तिपीठ, महात्मा विदुर कुटी धाम पर किया जा रहा है। साथ ही उनके यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ भी किया जा रहा है।

स्वामी अंश चैतन्य महाराज विशिष्ट प्रतिनिधियों के साथ देहरादून पहुंचकर श्री रामभद्राचार्य जी एवं श्री गोपाल दास जी महाराज के दर्शन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे।


मीडिया प्रभारी विपिन सुमन एवं राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ, महात्मा विदुर कुटी धाम जनपद बिजनौर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निर्बाध गति से चल रहा है, जिसकी पूर्णाहुति 14 फरवरी को होगी। विराट संत सम्मेलन भी उसी तिथि में प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त भक्तजनों से पुण्यलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
Leave a comment