newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

37 साल से फरार डकैती के अभियुक्त को दबोचा

सख्ती के चलते अपराधों पर लगा अंकुश

03 महीने में अब तक 26 गांव में आयोजित की जा चुकी हैं जनचौपाल

बिजनौर। थानाध्यक्ष नगीना देहात हम्बीर सिंह जादौन द्वारा जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों की समस्याओं के बारे में चर्चा की जाती है। इस दौरान वह अपराध नियंत्रण में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने, साइबर अपराध/महिला सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक करते हैं। इसी प्रकार अपराध नियंत्रण में उनका कोई सानी नहीं है। हालात ये हैं कि उनकी सख्ती के चलते अपराधों पर तो अंकुश लगा ही है, वहीं अपराधियों ने भी क्षेत्र छोड़ने में अपनी भलाई समझी है। मूलरूप से जिला अलीगढ़ के ग्राम मंडला निवासी हम्बीर सिंह जादौन वर्ष 2013 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मेरठ में हुई। इसके बाद बुलंदशहर, गाजियाबाद, ओरैया और मुरादाबाद में सेवाएं देने के बाद फिलहाल जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात में पारी खेल रहे हैं। उनके अभी तक के कार्यकाल में कई ऐसे केस खोले गए, जो पुलिस के लिए चुनौती रहे। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह जादौन की गुड बुक में शामिल हम्बीर सिंह भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने में जुटे हुए हैं।

दो दिन पूर्व ही थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव तेलीपाड़ा में “जन चौपाल” का आयोजन कर ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक, महिला, बच्चियों व अन्य ग्राम वासियों से गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु योजना बनाई गई तथा चौपाल में उपस्थित लोगों से गांव में शराब, जुआ, भांग आदि नशे से बचाव पशु आदि चोरी के अपराध रोकथाम, यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध से बचाव, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक किया गया। सभी से स्थानीय पुलिस को सहयोग करने एवं गांव में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त आगामी लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सभी से शांतिपूर्ण मतदान की अपेक्षा की गई। अब तक 26 गांव में इसी प्रकार की जन चौपाल का आयोजन 03 महीने में किया जा चुका है। इसी कड़ी में नगीना देहात पुलिस ने नशे की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दौरान अभियुक्त रवि कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम हरगनपुर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर को प्रतिबंधित नशीली 220 गोलियां तथा 360 कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है।

इसी प्रकार थाना बढ़ापुर क्षेत्र की एक डकैती में सजा पाए एक व्यक्ति को नगीना देहात पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त 37 वर्षों से फरार चल रहा था। हाई कोर्ट के वारंट पर नगीना देहात पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। हाशिम पुत्र बल्लू निवासी ग्राम आसाफपुर सैदपुर उर्फ बनोवाला थाना नगीना देहात को डकैती के एक मामले में बढ़ापुर पुलिस ने करीब 40 साल पहले गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध न्यायालय बिजनौर ने 07 वर्ष की सजा सुनाई थी। सत्रवाद संख्या 309/1979 तथा फौजदारी अपील संख्या 580/1981 धारा 395, 412 में हाशिम को 07 वर्ष की सजा हुई। सजा के उपरांत प्रयागराज हाईकोर्ट से अपील पर हाशिम छूट गया था। अपील विचाराधीन है, करीब 37 वर्षों से हाशिम फरार चल रहा था। हाई कोर्ट के वारंट को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार आदि की टीम को साथ लेकर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। आरोपी के विरुद्ध थाना नजीबाबाद, थाना बछरायूं, मुरादाबाद तथा थाना बढ़ापुर में संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन ने बताया आरोपी का वारंट के आधार पर चालान कर दिया गया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment