UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका देने की तैयारी में लालगंज से बसपा सांसद
BJP में शामिल हो कर मायावती को बड़ा झटका दे सकती हैं बीएसपी सांसद!
नई दिल्ली (PTI)। लोकसभा चु्नाव में अकेले उतरने का एलान कर चुकी बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लग सकता है। दानिश अली के बाद अब यूपी की लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद पार्टी को छोड़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक़ वो इसी महीने बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं।

चुनाव से पहले संगीता आज़ाद का बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होना लगभग तय हो गया है। बस इसका एलान होना बाक़ी है। वो इसी महीने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर उन्हें हरी झंडी मिल गई है। अब बस सही समय का इंतज़ार है। संगीता आज़ाद के बीजेपी में शामिल होने से आज़मगढ़ और पूर्वांचल की राजनीति पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है। साथ ही उनके पति और पूर्व बसपा विधायक अरिमर्दन सिंह का भी भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है।
संगीता आज़ाद का बीजेपी में जाना बसपा के लिए बड़ा झटका होगा। इसकी वजह ये है कि उनके ससुर गांधी आज़ाद बसपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वो पूर्वांचल के बड़े दलित नेता माने जाते थे। यहाँ के लोगों में उनके प्रति आस्था रही है। उन्होंने बसपा में रहकर कई बड़े पदों पर काम किया था। वो बसपा के राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। संगीता आज़ाद के पति अरिमर्दन आज़ाद भी लालगंज से बसपा के विधायक रह चुके हैं। उनकी सास मीरा आज़ाद दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

संगीता आज़ाद ने पिछले दिनों संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात की थी। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की ख़बरों ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया था। हालांकि इस मुलाक़ात को उन्होंने औपचारिक मुलाक़ात बताया था। वो कई बार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ भी कर चुकी हैं। यही नहीं पिछले काफ़ी समय से वो बसपा के कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आ रही हैं।

गौरतलब है कि लालगंज सुरक्षित क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी संगीता आजाद ने भाजपा की प्रत्याशी व सांसद नीलम सोनकर को 1,61,597 मतों से पराजित किया था। सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी संगीता आजाद को कुल 5,18,820 मत जबकि भाजपा की नीलम सोनकर को 3,57,223 मत मिले। सुभासपा के दिलीप कुमार 17,927 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर 17,700 मत हासिल कर कांग्रेस के पंकज मोहन सोनकर रहे थे।
Leave a comment