थाना शेरकोट पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा
तहसीलदार व सीओ ने पकड़े अवैध खनन में लगे तीन डम्पर
बिजनौर। अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार व सीओ अफजलगढ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सड़क पर मिट्टी से भरे हुए डम्पर को पकड़ कर थाना शेरकोट पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीओ अफजलगढ अर्चना सिंह व नायब तहसीलदार ममता यादव ने हरेवली चौराहे पर मिट्टी से भरे हुए जा रहे डंपरों को रोककर उनके चालकों से मिट्टी से सम्बन्धित जानकारी की। डम्पर चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर दोनों अधिकारियों ने तीनों डंपरों को थाने में खड़ा करा दिया। सीओ अफजलगढ अर्चना सिंह ने बताया कि मिट्टी से भरे इन डंपरों की जांच कर रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी जाएगी। उसके आधार पर ही मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment