newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

“दिशा” समिति की बैठक में सांसद ने उठाया मिशन के तालाब का मुद्दा

बिजनौर। विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद नगीना ग्रीश चंद्र की अध्यक्षता एवं सांसद बिजनौर मलूक नागर की सह अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रतिभाग किया। अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे ।

बैठक में बिजनौर सांसद मलूक नागर ने जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने स्थित मिशन कंपाउंड के तालाब के मुद्दे को जोर शोर से उठाया। जिलाधिकारी ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की बात कही है। गौरतलब है कि डीएम बंगले के सामने मिशन कंपाउंड है, जहां चर्च के बराबर से थोड़ा आगे चलकर तालाब है। आसपास के घरों का गंदा पानी और कूड़ा यहीं एकत्र होता है। तालाब से सांप, बिच्छू, मक्खी, मच्छर, तरह तरह के पक्षी, जीव जन्तु लोगों के यहां घुसते हैं। दुर्गंध भी फैलती है। मिशनरीज वाले अपनी जमीन, अपना तालाब बताकर यहां सफाई कार्य नहीं होने देते।

विवादित स्थल के रूप में कुख्यात

प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, लेकिन आज तक इसकी सफाई की सुध किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ली। दरअसल कथित तौर पर विवादित स्थल के रूप में कुख्यात इस स्थान की ओर किसी भी राजनीतिक दल का नुमाइंदा तक ध्यान नहीं देता। बताया जाता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह यहां एक सोसायटी में बरसों रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ यहीं पास में ही रहते हैं। मंडावर क्षेत्र के एक गांव के कई बार के प्रधान का घर भी तालाब के एक किनारे है। ..और भी दर्जनों घरों में सैकड़ों लोग रहते तो हैं लेकिन या तो सबकी आदत हो चुकी है, अथवा उच्चाधिकारियों से शिकायत करना नहीं चाहते?

संबंधित पोस्ट~~ https://newsdaily24.news.blog/2021/06/22/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8-2/

फाइल फोटो
Posted in , , ,

Leave a comment