newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

तीनों पुलिस कर्मियों की विभागीय जांच शुरू

थाना स्योहारा और कोतवाली शहर के मामले

एक दरोगा, दो सिपाही लापरवाही में सस्पेंड

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मनमानी तरीके से विवेचना करने पर थाना स्योहारा के एक दरोगा और कोतवाली शहर के दो सिपाहियों को अवकाश समाप्ति के बाद भी ड्यूटी पर न आने के कारण सस्पेंड कर दिया है। तीनों पुलिस कर्मियों की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

नीरज कुमार जादौन एसपी बिजनौर

पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना स्योहारा पर नियुक्त उ.नि. तनवीर अहमद को कई बार निर्देशित किये जाने के उपरान्त भी विवेचनाओं का विधिक निस्तारण नहीं किया जा रहा था। इस पर मनमानी तरीके से विवेचना करने तथा बरती गई लापरवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा आख्या प्रेषित की गई थी। इस आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उ.नि. तनवीर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी अफजलगढ को दिए गए हैं।

वहीं थाना कोतवाली शहर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी अजय कुमार द्वारा 3 दिवस अवकाश पर रवाना होने के उपरान्त अवकाश समाप्ति के बाद समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर राजकीय कार्यों से बचने के उद्देश्य से बिना अनुमति अवकाश के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित हो जाने पर सस्पेंड किया गया। थाना कोतवाली शहर पर ही नियुक्त आरक्षी राहुल कुमार द्वारा 15 दिवस अवकाश पर रवाना होने के उपरान्त अवकाश समाप्ति के बाद भी ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। इन दोनों के मामलों में जांच क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद को इस निर्देश के साथ दी गयी है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।

“जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी” ~नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बिजनौर।

Posted in , ,

Leave a comment