छोटा हाथी गाड़ी पर पलट गया तेज रफ्तार कंटेनर
सड़क दुर्घटना में गाजियाबाद के तीन लोगों की मौके पर ही मौत

बिजनौर। अनियंत्रित होकर पलटे तेज रफ्तार कंटेनर के नीचे दबकर छोटा हाथी गाड़ी (टाटा मैजिक) में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा गाजियाबाद जनपद के गांव भोजपुर निवासी तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बैराज रोड स्थित माउंट लिटेरा स्कूल के पास एक कंटेनर संख्या यूपी 81 बी-टी 6389 बिजनौर से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे छोटा हाथी गाड़ी संख्या यूपी 14 के-टी 1123 के ऊपर पलट गया। बताया गया है कि छोटा हाथी गाड़ी में सवार तीन लोग उसी में दब गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से कंटेनर को ऊपर से हटाया और छोटा हाथी में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों के नाम रविन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, दिनेश शर्मा पुत्र किशन और मोनू बताए गए हैं। तीनों गाजियाबाद जनपद के गांव भोजपुर के रहने वाले थे। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Leave a comment