निभा चुके हैं लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी
समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव बने कुंवर अतीक अहमद
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ईमरान इदरीस ने फ्रंटल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है। लखनऊ के कुंवर अतीक अहमद को अहम जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठनों को चुस्त-दुरुस्त करते हुए एक के बाद एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी को घोषित करना शुरू कर दिया है। साथ ही सभी को जनता के बीच जाकर वोट मांगने की अपील करने को कहा है।

लखनऊ के अमीनाबाद निवासी कुंवर अतीक अहमद इससे पहले लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बतौर राष्ट्रीय सचिव पार्टी के लिए जमीनी तौर पर काम किया था, जिसके मद्देनजर पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी है। कुंवर अतीक अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को आगे भी पूरी मेहनत और लगन के साथ उठाते रहेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को बूथों पर मजबूत करने का काम करेंगे।
Leave a comment