परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गरीब नवाज मस्जिद मदरसा मछरिया में हिफ्ज का है छात्र
मदरसे का छात्र पांच माह से लापता

कानपुर (विनय प्रकाश मिश्रा)। बाबू पुरवा स्थित साबिर के मैदान में रहने वाले मोहम्मद राशिद का 16 वर्षीय पुत्र सैफ उर्फ (मुन्ना) 01 अक्टूबर 2023 से लापता है। सैफ के परिवार वालों ने पिछले पांच माह में रिश्तेदारों से लेकर सभी जगह बहुत तलाश कर लिया, किंतु कुछ पता नहीं चला।
बेटे के गम में बिल्कुल टूट चुकी है मां
सैफ उर्फ (मुन्ना) की मां बेटे के गम में बिल्कुल टूट चुकी है, और रो-रो कर उसका बुरा हाल है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका बेटा गरीब नवाज मस्जिद मदरसा मछरिया में हाफिज की पढ़ाई कर रहा था, परंतु मदरसे वाले कहते हैं कि सैफ उर्फ (मुन्ना) 01 अक्टूबर 2023 को मदरसे से गया और वापस नहीं आया। पीड़ित परिवार को अंदेशा है कि उनके बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना व दुर्घटना तो नहीं हो गई।

बीते दिन सैफ उर्फ (मुन्ना) के पिता मोहम्मद राशिद ने थाना बाबू पुरवा पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लापता बच्चे की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। बहरहाल, अब मामला बाबू पुरवा थाने में दर्ज हो चुका है। अब जो भी कार्रवाई होगी, पुलिस करेगी। पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि उसके साथ न्याय होगा।
Leave a comment