सपा विधायक इरफान सोलंकी राज्यसभा चुनाव में डाल नहीं सकेंगे वोट
महाराजगंज जेल में वर्ष 2022 से बंद हैं कानपुर विधायक
समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका!
UP Politics:
लखनऊ। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी राज्यसभा चुनाव में वोट डाल नहीं सकेंगे। कोर्ट के आदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
अदालत ने कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी को राज्यसभा चुनाव में वोट करने से रोक दिया है। इसी के साथ सपा के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार को जिताना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। इससे पहले सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को भी अदालत ने मतदान में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी। सरकारी वकील भास्कर मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी कि इरफान की याचिका पैरोल या शॉर्ट टर्म बेल जैसी प्रतीत हो रही है। इसके बारे में निर्णय करने का अधिकार ट्रायल कोर्ट को नहीं है। उनके खिलाफ एक महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया था। उन पर कई अन्य आरोपों में भी मामले दर्ज हैं।

आखिर माजरा है क्या?
कई गंभीर आरोप में सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में वर्ष 2022 से बंद हैं। समाजवादी पार्टी राज्यसभा में अपनी मजबूती के लिए रणनीति बना रही है। एक राज्य सभा प्रत्याशी की जीत के लिए 37 विधानसभा सदस्यों की जरूरत होती है। कोर्ट के आदेश के बाद तीसरे प्रत्याशी की जीत अब अधर में नजर आ रही है। बताया गया है कि कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने वकील के माध्यम से कानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में वोट डालने को लेकर अर्जी दाखिल की थी। सपा विधायक इरफान सोलंकी की राज्यसभा में वोट करने की अर्जी को न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए सपा ने जया बच्चन, रामलालजी सुमन और आलोक रंजन समेत तीन प्रत्याशियों को उतारा है। वहीं बीजेपी के 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब 10 सीट पर 11 प्रत्याशियों के चलते सभी पर मतदान होगा!
वकील मोहम्मद आसिफ खान ने एमपी एमएलए में अर्जी दाखिल कर मांग की थी कि विधायक इरफान सोलंकी को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति प्रदान की जाए। उदाहरण के तौर पर विधायक इरफान के वकील ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का उदा।हरण पेश किया था कि ईडी की हिरासत में होने के बावजूद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए सोरेन को विधानसभा भेजा गया था, लेकिन कोर्ट ने वकील की इस दलील को दरकिनार कर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अनुमति अर्जी को खारिज कर दिया।
Leave a comment