newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनसुनवाई पोर्टल पर एसपी व 19 थानों को मिला पहला स्थान

जनवरी में प्रथम स्थान पर रहे थे जिले के 17 थाने

जनशिकायतों के निस्तारण में बिजनौर पुलिस अव्वल

बिजनौर। शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर नीरज कुमार जादौन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी (आईजीआरएस) के निकट पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय/थानों पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया। फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में माह फरवरी – 2024 में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 19 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त रैंकिंग प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, शिकायतकर्ता/आवेदक द्वारा दिये गये फीडबैक, प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि मानकों के आधार पर दी जाती है।

उल्लेखनीय है कि माह जनवरी 2024 में भी समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली – जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 17 थानों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाना प्रभारियों व आईजीआरएस शाखा में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment