एसपी ने जनसुनवाई के दौरान सुनीं 40 शिकायत
संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश
बिजनौर पुलिस है तत्पर, जनसुनवाई हो या आमजन में सुरक्षा का भाव

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 40 शिकायतों को सुना। पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) को ध्यान पूर्वक सुनकर और पढ़ कर प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण को निर्देशित किया।

अभी शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के अंतर्गत माह फरवरी – 2024 में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 19 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में उक्त रैंकिंग प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, शिकायतकर्ता/आवेदक द्वारा दिये गये फीडबैक, प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि मानकों के आधार पर दी जाती है।
गौरतलब है कि सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल भी चला रखा है। इस पोर्टल के जरिए आप सरकारी विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। संबंधित विभाग कम से कम समय में शिकायत का हल निकालेगा। वहीं जब तक शिकायत का हल नहीं निकल जाता तब तक शिकायतकर्ता, पीड़ित व्यक्ति ऑनलाइन जनसुनवाई शिकायत की स्थिति देख सकते हैं।


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कस्बा धामपुर में स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इसका उद्देश्य आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना था।


Leave a comment