खबर छापने वाले भी निशाने पर
दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी !
बिजनौर। दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और साथ ही खबर छापने वालों को भुगतने की।पीड़िता ने एसपी नीरज कुमार जादौन को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति की दुष्कर्म पीड़िता ने मु०अ०सं० 100/2024 थाना नजीबाबाद में लिखाया था। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा की जा रही है।
पीड़ित महिला 03 मार्च 2024 को क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के समक्ष धारा 161 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराने गई थी। बयान दर्ज कराने के बाद शाम को जब किरतपुर स्थित अपने घर पहुंची तो आरोपी दबंग के साथी हरपाल, सौरभ खान उर्फ किटू, गैगस्टर दानिश उर्फ मकोड़ा थाना नजीबाबाद, मोन्टी उर्फ नूबी खान व अन्य लोग पहुंचे और फैसले का दबाव बनाने लगे। इसी के साथ धमकी भी दी कि यदि हमारी बात नहीं मानोगी तो जान से मार देंगे। डरी व सहमी महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से गुहार लगाई है कि थाना प्रभारी किरतपुर को आदेशित कर रिपोर्ट दर्ज करने और उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

घर के अंदर है तहखाना?
गौरतलब है कि नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की महिला के साथ एक दबंग ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया और मारपीट कर घर से धक्के मारकर निकाल दिया! महिला की शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी तो मजबूर होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। दो माह पुराने इस मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके रिश्तेदार रामस्वरूप ने आसिफ हुसैन धोबी उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा निवासी मोहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद के यहां अपने अन्तिम समय तक काम किया है। इस वजह से उसका आरोपी के घर आना जाना था। बताया गया कि आसिफ हुसैन अक्सर बथुवा आदि का साग मंगवाया करता था। पिछले वर्ष 29 दिसंबर को आसिफ हुसैन के कहे अनुसार उसकी घर पर साग देने गई थी, तभी आसिफ हुसैन उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। यही नहीं हथियार के बल पर आसिफ अलमारी में बने चोर दरवाजे से तहखाने में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। इसके बाद घर से धक्के मारकर निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाना नजीबाबाद और एसपी बिजनौर को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर पीड़ित महिला ने न्यायालय का रुख करते हुए शिकायती पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने आसिफ हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment