सहारनपुर डीआईजी के पद से सेवानिवृत हुए सुधीर कुमार सिंह
अमर उजाला मेरठ में संपादक हैं राजेंद्र सिंह
उपलब्धि बिजनौर की…सूचना आयुक्त बने सुधीर कुमार सिंह और राजेंद्र सिंह
बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद बिजनौर के दो लोगों को सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। ग्राम पुरैनी निवासी सेवानिवृत्त डीआईजी सुधीर कुमार सिंह और ग्राम नियामतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को ये बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों के ही परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है।

29 जनवरी 1963 को ग्राम पुरैनी में किसान गुलशन सिंह के घर में जन्मे सुधीर कुमार सिंह पढ़ाई में होशियार थे। उन्होंने मुरादाबाद के जीआईसी से इंटरमीडिएट और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से बीएससी व एमए की पढ़ाई पूरी की। वह 1989 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और 2008 में आईपीएस हो गए। उन्होंने बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, अमरोहा, गाजियाबाद सहित आठ जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में कार्य किया। जनवरी 2023 में वह सहारनपुर डीआईजी के पद से सेवानिवृत हुए। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। इनके अलावा ग्राम नियामतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को भी सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को भी प्रदेश सरकार ने सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव नियामतपुर और नगीना कस्बे में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
गांव नियामतपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र बनारसी सिंह की गिनती प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में होती है। वर्ष 1992 में दैनिक जागरण मेरठ से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र सिंह करीब 15 माह बाद ही अमर उजाला संस्थान से जुड़ गए थे। तीन दशकों में उन्होंने अमर उजाला के लिए मेरठ, लखनऊ, शिमला, अमृतसर, रोहतक आदि स्थानों पर सेवाएं दीं। सर्वाधिक 18 साल उन्होंने पत्रकारिता का कार्य मेरठ में ही किया।

नगीना के मॉडल स्कूल से कक्षा आठ तक की शिक्षा पाने वाले राजेंद्र सिंह ने इंटर एमडीएस नजीबाबाद और बीएससी मेरठ से की। उन्होंने एमए पॉलिटिकल साइंस से किया था। वर्तमान में वह अमर उजाला मेरठ में संपादक के पद पर कार्य कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर प्रदेश सरकार की ओर से जारी सूचना आयुक्त की लिस्ट में राजेंद्र सिंह का नाम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर साहू संतोष कुमार अग्रवाल, प्रदीप जैन, मनीष राणा, शेख मुनीर आलम, यासीन सोनी, शेख जमशेद, साहू सुयश अग्रवाल, साहू अनुभव अग्रवाल आदि क्षेत्रवासियों ने उनके भाई धर्मेंद्र सिंह को मिठाई खिलाई। दोनों ही जिला बिजनौर की नगीना तहसील के निवासी है और दोनों का गांव बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है।
Leave a comment