मारपीट के शिकार किसान पर पुलिस ने दबाव बना कर कराया समझौता?
खूनी संघर्ष का गवाह खनन पट्टा एक बार फिर सुर्खियों में…
बिजनौर। खूनी संघर्ष का गवाह बन चुके खनन के पट्टे पर एक बार फिर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस मामले में किसान द्वारा थाना बढ़ापुर में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई गई। वहीं पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने में जुट गई। खनन का यह पट्टा किसी दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली खो नदी में बीते कुछ समय पहले प्रशासन द्वारा खनन के एक पट्टे का आवंटन किया गया था। यहां पर हर कोई अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ता है। ताजा मामला रविवार का बताया जा रहा है, जहां पर खनन सामग्री भरने के लिए डम्पर स्वामी व खनन पट्टा धारकों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव सादातपुर गढ़ी निवासी लईक पुत्र साबिर की कृषि भूमि भी इसी इलाके में स्थित है। साथ ही लईक खनन सामग्री अपने डम्पर में भरकर स्टोन क्रशर तक पहुंचाने का कार्य भी करता है। रविवार को डम्पर का टोकन लेने को लेकर लईक की खनन पट्टे का काम करने वाले अजय नेगी व आशीष नामक व्यक्ति से गर्मा गरमाई हो गई। सूत्र बताते हैं कि मामला मारपीट में बदलने के बाद किसान लईक ने उक्त दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए थाना बढ़ापुर में लिखित शिकायत दी।
कार्रवाई के बजाय फैसला कराने में जुटी पुलिस ?
आरोप है कि जांच करने के लिए शिकायतकर्ता के गांव पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले को दबाने के लिये उस पर ही फैसले करने को दबाव बनाना शुरू कर दिया। सूत्रों का दावा है कि खनन का यह पट्टा किसी भी दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। शायद किसी की मौत के बाद ही खनन के इस पट्टे पर प्रशासन अपनी कार्यवाही अमल में लाएगा! इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि खनन सामग्री भरने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, उनके मध्य फैसला हो चुका है।

आखिर माजरा है क्या?
ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव शाहलीपुर कोटरा के नजदीक बह रही खो नदी में शाहिद नामक व्यक्ति का खनन का पट्टा चल रहा है। नजदीक के गांव सादातपुर गढ़ी का रहने वाला लईक अहमद पट्टे पर अपने वाहन से खनन सामग्री ढोने का कार्य करता है। बताया जाता है कि लईक अहमद वाहन लेकर टोकन कटवाने पहुंचा। वहां पर मौजूद टोकनकर्ता ने टोकन काटने से मना कर दिया। लईक अहमद वाहन को वहीं रास्ते में खड़ा कर पास के ढाबे पर खाना खाने चला गया। इस दौरान अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे नाराज पट्टा कर्मियों ने लइक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
Leave a comment