newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर मीरापुर लोकसभा सीट पर कर रहे हैं मेहनत

लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह का इस्तीफा

मेरठ/बिजनौर। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस अप्रत्याशित कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है।

चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने के लिए आंदोलन चलाया। फरवरी माह में भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा की। चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान मजदूर की आवाज को बुलंद करते आ रहे थे।

उन्होंने बिजनौर मीरापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलाया हुआ था। रविवार को दोपहर बाद उन्होंने लोकदल के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई।

जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

बिजनौर मीरापुर लोकसभा सीट से भाजपा रालोद गठबंधन के तहत पूर्व सांसद संजय चौहान के पुत्र चंदन चौहान का नाम घोषित हो चुका है। इस दावेदारी में जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की गई है। वर्तमान सांसद बहुजन समाज पार्टी से मलूक नागर हैं, जो गूजर बिरादरी से हैं जबकि चंदन चौहान भी इसी बिरादरी के हैं। इसलिए प्रत्याशी चयन में इस बेहद महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखना ही होगा। समाजवादी पार्टी भी जातिगत आधार और राजनैतिक परिवार को ध्यान में रखकर टिकट घोषणा करेगी। सूत्रों का दावा है कि चौधरी विजेंद्र सिंह फिलहाल बसपा सुप्रीमो मायावती के संपर्क में हैं!

Posted in , ,

Leave a comment