बिजनौर सीट पर मायावती का सोचा समझा फार्मूला
जेबकतरों की भी रही पौ बारह, कइयों की उड़ाई हजारों की रकम
लोकदल प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह अब बीएसपी से लड़ेंगे चुनाव
बिजनौर। लोक सभा चुनाव में भाजपा एवं रालोद के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान के नाम की घोषणा के बाद शांत पड़े बिजनौर का राजनीतिक माहौल यकायक सरगर्म हो गया है। दो दिन पहले ही लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले चौधरी विजेंद्र सिंह हाथी पर सवार हो गए हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती वेस्ट यूपी के लिए प्रत्याशियों के चयन में मुस्लिमों और पिछड़ों को तरजीह दे रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वेस्ट यूपी की बिजनौर सीट से पिछड़े वर्ग (जाट) के विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।
जिला मुख्यालय पर शहनाई बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार 12 मार्च 2024 को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिलाध्यक्ष ने की जबकि संयुक्त संचालन पूर्व मंत्री धनीराम सिंह व जिला महासचिव नन्द राम प्रजापति ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन एवं लोकसभा क्षेत्र नगीना सांसद गिरीश चंद्र उपस्थित रहे। अब तक बिजनौर लोकसभा सीट पर लोक दल के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले चौधरी विजेंद्र सिंह ने शमशुद्दीन राइन के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चौधरी विजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा ने उन पर भरोसा जताते हुए बिजनौर लोकसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग स्थापना कराएंगे।
इससे पहले सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बाबा काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि नगीना सांसद गिरीश चंद्र ने पार्टी की नीतियों को विस्तार से बताया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने बीएसपी की नीतियों एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पार्टी सुप्रीमो के द्वारा सर्व समाज के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र चार बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित करते हुए भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
इस अवसर पर रणविजय सिंह, नरेश गौतम, विजय सिंह मुख्य मंडल प्रभारी, धनीराम सिंह, महेंद्र सिंह, महेश गौतम मंडल प्रभारी, चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ, नरेश पाल सिंह, कमलजीत गुर्जर, अरशद कुरैशी, अमित शिवांश, सुरजीत धनकर, लोकेंद्र भूमा, संध्या त्यागी, अखिलेश चौधरी, अखलाक प्रधान, नाजिम अहमद अल्वी, राजेंद्र सिंह, दीपक राज, महेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय कुमार, जसवंत सिंह उर्फ पप्पू, अनिल कुमार, संजय पाल, अमिताभ, अमित चौधरी, ब्रह्मपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, तिलक राज बौद्ध, राजवीर सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार, करतार सिंह, बलकरण सिंह, रवि कुमार, समर सिंह एडवोकेट, कविराज सिंह, अजय पाल सिंह, अकील अंसारी, अमित विश्वकर्मा, सद्दाम राणा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती को देश की प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बिजनौर बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी के सदस्य ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर, मीरापुर व पुरकाजी विधानसभाओं से भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सियासी जानकारों का मानना है कि मायावती एक बार फिर दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को एक मंच पर लाने की दिशा में काम कर रही हैं। वेस्ट यूपी में अमरोहा से हाजी जमील, मुरादाबाद से इरफान और बरेली मंडल की पीलीभीत सीट से अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं अब बिजनौर लोकसभा सीट पर पिछड़ा कार्ड खेलते हुए चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बना दिया है।

जेबकतरों ने किया जमकर हाथ साफ
भीड़भाड़ के माहौल में जेबकतरों ने जमकर चांदी काटी। कई ऐसे शख्स रोते बिलखते दिखे, जो मजा लेने की सजा भुगतने को अभिशप्त रहे। एक सरकारी कर्मचारी के तो 16 हजार रुपए पर किसी जेबकतरे ने हाथ साफ कर दिया। सूत्रों का कहना है कि अतिथियों के प्रस्थान के बाद प्रत्याशी महोदय को जब इस वाकये की जानकारी मिली तो उन्होंने सहृदयता दिखाते हुए अपने खजांची से उक्त रकम का भुगतान करा दिया। दूसरी ओर कम से कम आधा दर्जन शिकार ठगे से रह गए।

Leave a comment