newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सोता रहा आबकारी विभाग, जीएसटी टीम को मिली कामयाबी

चाय पत्ती और सरसों तेल के फर्जी बिलों पर हो रही थी तस्करी

झारखंड ले जाते 43 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी

बिजनौर। पंजाब से तस्करी कर झारखंड ले जाई जा रही 43 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। जीएसटी की टीम ने एक ट्रक से शराब की 603 पेटियां बरामद की। चाय पत्ती और सरसों के तेल के फर्जी बिलों पर पूरा खेल चल रहा था। चांदपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए शराब से भरे इस ट्रक के चालक परिचालक फरार होने में कामयाब हो गए। शराब का ट्रक पुलिस और आबकारी टीम को सौंप दिया।

चांदपुर-नूरपुर मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय के पास जीएसटी की सहायक आयुक्त राज्य कर सीमा, मनोज झा और देवेन्द्र कुमार ने गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान सामान से भरा एक ट्रक रोका। जीएसटी टीम ने चालक से संबंधित सामान का बिल मांगा। चालक ने चायपत्ती और सरसों के तेल का बिल अधिकारियों को दे दिया। चालक और क्लीनर पर शक हुआ तो जीएसटी टीम ने ट्रक की तलाशी ली। उसमें चायपत्ती के बोरे लदे हुए थे। अधिकारियों ने उन बोरों को उतरवाया तो भारी मात्रा में कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सूचना पर सीओ भरत सोनकर और आबकारी इंस्पेक्टर चांदपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। सीओ ने बताया कि ट्रक में विभिन्न ब्रांड की 603 पेटियां बरामद की गई है, इनमें 9996 बोतलें हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 43 लाख रुपए बताई गई है।

24 घंटे पहले पकड़ा था मामला?

चांदपुर क्षेत्र और पुलिस में चर्चा है कि ट्रक नूरपुर थाना क्षेत्र से पकड़ कर चांदपुर थाना क्षेत्र में लाकर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता का दौर शुरू हुआ, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसी बीच चालक और क्लीनर मौका देखकर फरार हो गए?

Posted in , , , ,

Leave a comment