newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन लगातार विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग के वरिष्ठ लोगों से वार्ता भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन स्थल व बैरिकेडिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।

वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण/भ्रमण किया गया।

इसी प्रकार दोनों अफसरों ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल (वेयर हाउस) का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। उन्होंने वेयर हाउस पर सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि व अन्य सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सर्वसंबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment