newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्कूल कालेजों स्थित मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण

एसपी ने की बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग

थानों में पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी

फोर्स के ठहरने हेतु चिन्हित स्कूल/कॉलेजों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा

चप्पे चप्पे पर पुलिस अफसरों की निगाहें

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना बढ़ापुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया। वहीं बाहर से आने वाले फोर्स के ठहरने हेतु चिन्हित स्कूल/कॉलेजों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को चैक किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने उत्तराखण्ड अन्तर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। एसपी ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आदि की चेकिंग एवं अन्य बिन्दुओं पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगीना व प्रभारी निरीक्षक थाना बढ़ापुर मौजूद रहे।

इधर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा नगर बिजनौर में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान 02 गाड़ियों में हूटर लगे हुए पाए गए। उक्त गाडियों के हूटर को उतरवाकर कब्जे में लेने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की गई।

दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की।

इधर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज मतदान केन्द्र का भ्रमण/निरीक्षण भी किया।

इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी धामपुर एवं स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की।थाना नहटौर परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के साथ थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं थाना शेरकोट परिसर में आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। की गई। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के साथ थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं थाना शेरकोट परिसर में आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।

क्षेत्राधिकारी धामपुर ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ द्वारा थाना अफजलगढ परिसर में आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती के प्रारम्भिक प्रशिक्षण के उपरान्त जनपद बिजनौर को आवंटित प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

Posted in , ,

Leave a comment