newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर लोकसभा चुनाव 2024 (Bijnor Lok Sabha Election 2024)

बिजनौर उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र और जिला है. वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिजनौर की जनसंख्या लगभग 36 लाख थी और इसका क्षेत्रफल 4,561 वर्ग किमी है. बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल15 लाख से अधिक वोटर हैं, जिनमें 848606 पुरुष और 713459 महिला वोटर हैं. जनगणना के अनुसार, बिजनौर में कुल 55.18 % हिंदू और 44.04% मुस्लिम लोग हैं.

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें दो बिजनौर जिले, दो मुजफ्फरनगर जिले और एक मेरठ जिले से हैं. ये सीटें पुरकाजी, मीरापुर, बिजनौर, चांदपुर और हस्तिनापुर हैं.

बिजनौर को जहां एक ओर महाराजा दुष्यंत, सम्राट भरत, संत ऋषि कण्व और महात्मा विदुर की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है, वहीं आर्यजगत के प्रकाश स्तंभ स्वामी श्रद्धानंद. वैज्ञानिक डॉ. आत्माराम, भारत के पहले इंजीनियर राजा ज्वाला प्रसाद की जन्मभूमि होने का सौभाग्य भी प्राप्त है.

साहित्य के क्षेत्र में भी बिजनौर ने कई महत्वपूर्ण मानदंड स्थापित किए हैं. कालिदास ने अपने लिखे नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम में यहां बहने वाली मालिनी नदी को आधार बनाया है. उर्दू साहित्य में भी जिला बिजनौर का गौरवशाली स्थान है.

बिजनौर लोकसभा सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, यही कारण है कि इसका इतिहास भी बहुत दिलचस्प रहा है. मेरठ, नगीना, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों से जुड़ी इस सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का दबदबा रहा था. देश में हुए पहले चुनाव यानी 1952 से लेकर 1971 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में ही रही. फिर इमरजेंसी के दौर के बाद कांग्रेस का मोहभंग हुआ तो 1977 और 1980 में इस सीट पर जनता दल ने जीत हासिल की. हालांकि, एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के पास गई थी. साल 1989 में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद हुए इस सीट पर 2014 तक कुल 7 चुनाव में चार बार भारतीय जनता पार्टी, दो बार राष्ट्रीय लोकदल और एक बार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की.

2019 का जनादेश

बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने भारतेंद्र सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा था. गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में थे. कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारा था. 2019 चुनाव में इस साट से बीएसपी के मलूक नागर ने जीत हासिल की, उन्हें 5,56,556 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के भारतेंद्र सिंह 4,86,362 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी 25,833 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

कुंवर भारतेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 486913, 45.9%

शाहनवाज राना, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 281136, 26.5%

मलूक नागर, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 230124, 21.7%

जयाप्रदा, राष्ट्रीय लोकदल, कुल वोट मिले 23348, 2.3%

(साभार)

Posted in , ,

Leave a comment