newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हुआ था वायरल

एक नामजद व 03~04 अज्ञात आरोपियों को तलाश रही पुलिस

युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल करने का आरोपी शिकंजे में

बिजनौर। युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल करने का एक आरोपी नहटौर पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। एक नामजद व 03~04 अज्ञात आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

दूसरी तरफ लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में किया गया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा  निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन, मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण, अन्तर्राज्यीय बैरियर चेकिंग आदि की समीक्षा कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी मौजूद रहे।

वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल एक वीडियो को लेकर थाना नहटौर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना नहटौर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वायरल वीडियो में कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर जांच शुरु की गई, तो उक्त वीडियो दिनांक 13 मार्च 2024 का होना पाया गया। इसका घटनास्थल थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम बच्चेवाला स्थित हड्डी फैक्ट्री था। पुलिस द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्त जैद पुत्र शमशाद एवं इम्तियाज पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम चक गोवर्धन थाना नहटौर जनपद बिजनौर को चिन्हित किया गया।

इस संबंध में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा थाना नहटौर पर मु0अ0सं0 141/2024 आईपीसी की धारा 147/323/341/504/506 के तहत जैद व इम्तियाज तथा 03~04 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त इम्तियाज पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम चक गोवर्धन थाना नहटौर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। अभियुक्त इम्तियाज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नहटौर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी के साथ उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, कां0 राहुल तथा कां0 आकाश यादव शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment