पांच सवारियां घायल, एक की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत गंगा बैराज के निकट बिजनौर से मुजफ्फरनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। अप्रैल के पहले दिन ही सुबह के समय हुई इस दुर्घटना में कुल पांच सवारियों के घायल होने की सूचना है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

बैराज चौकी पुलिस व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर तैनात है।
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है। घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है।
Leave a comment