लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को लेकर तत्पर पुलिस
एसपी ने किया शराब की 02 डिस्टलरी का आकस्मिक निरीक्षण
आमजन में सुरक्षा की भावना जगाने एसपी मैदान में



बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत शराब की 02 डिस्टलरी का आकस्मिक निरीक्षण/भ्रमण किया।



उन्होंने सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह व आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


इसके अलावा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ पुलिस अधीक्षक ने थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों में एरिया डोमिनेशन किया।








एसपी ने एरिया डोमिनेशन के दौरान आमजन से संवाद करने के साथ ही सभी को निडर होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश


पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 40 शिकायतों को सुना। उन्होंने समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।


Leave a comment