newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ बूथ अध्यक्ष सम्मेलन

बिजनौर लोकसभा की सह प्रभारी लीना सिंघल पहुंचीं हस्तिनापुर

बिजनौर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं और रैलियों का दौर तेजी पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बिजनौर लोकसभा की सह प्रभारी श्रीमती लीना सिंघल पहुंचीं। उन्होंने सभी को चुनाव संबंधी टिप्स दिए।

बिजनौर लोकसभा की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारियों की उपस्थिति रही।

बिजनौर लोकसभा की सह प्रभारी श्रीमती लीना सिंघल ने उनको संबोधित और मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आम मतदाताओं तक अपनी पहुंच को बरकरार रखें। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी विकास पंवार व नगर पंचायत चेयरमैन सुनील आदि उपस्थित रहे।

बीजेपी का सिटिंग प्लान

गौरतलब है कि भाजपा प्रत्येक बूथ पर 370 प्लस वोट बढ़ाकर विजय का कीर्तिमान बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस लक्ष्य की पूर्ति और उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा ने बाकायदा सिटिंग प्लान तैयार किया है।

बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में सिटिंग प्लान के तहत प्रत्येक कुर्सी पर अंकित बूथ नंबर पर संबंधित बूथ के अध्यक्ष को बैठाकर उसे यह अहसास कराया जाता है कि इस बूथ को जीतने की जिम्मेदारी उन पर है।

सिटिंग प्लान के तहत प्रदेशभर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बूथ अध्यक्षों को बूथ से जोड़ने का यह अभिनव प्रयोग भाजपा ने पहली बार शुरू किया है। पार्टी की रणनीति बूथ केंद्रित है। इसलिए भाजपा ने सिटिंग प्लान का नया प्रयोग किया है। पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 370 अधिक वोट प्राप्त करने का जो लक्ष्य तय किया है।

Posted in , ,

Leave a comment