पुलिस लाइन में अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिताएं

आईजी मुनिराज जी ने किया शुभारंभ
बिजनौर। बरेली जोन, बरेली वर्ष-2024 की खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में अन्तर्जनपदीय वॉलीवाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, टेबल टेनिस, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता के पहले दिन बिजनौर के खिलाड़ियों को दबदबा रहा। जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेले गए बास्केटबाल के प्रथम मैच में बिजनौर ने 21- 02 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच मुरादाबाद व बरेली के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 06-04 से विजय प्राप्त की। बिजनौर व मुरादाबाद के बीच खेले गए फाइनल मैच में बिजनौर ने 06-04 से जीत हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। हैंडबाल का प्रथम मैच बिजनौर व बरेली के बीच हुआ। इसमें बिजनौर ने 09- 01 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच मुरादाबाद व रामपुर के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 05-02 से विजय प्राप्त की। फाइनल मैच बिजनौर व मुरादाबाद के बीच हुआ। इसमें बिजनौर ने 08-00 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिला बास्केटबॉल में जीता बिजनौर
महिला बास्केटबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की। दूसरा मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की। फाइनल मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर ने 06-01 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।

बिजनौर-मुरादाबाद ने जीते वॉलीबाल मैच
पुरुष वॉलीबाल
वॉलीबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद की टीम ने विजय प्राप्त की, फाइनल मैच जनपद बिजनौर व मुरादाबाद के बीच खेला जाना है।

महिला वॉलीबाल
वॉलीबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की, फाइनल मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला जाना है।

महिला सेपक टकरा
सेपक टकरा का प्रथम मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की, तीसरा मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की।

पुरुष हैण्डबॉल
हैण्डबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर ने 09-01 से विजय प्राप्त की, दूसरा मैच मुरादाबाद व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद ने 05-02 से विजय प्राप्त की, फाइनल मैच जनपद बिजनौर व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर ने 08-00 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही व मुरादाबाद ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।
Leave a comment