newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लोकसभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा कर रहे बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह

देश की जनता मोदी सरकार की वादाखिलाफी को नहीं भूलेगी: चौधरी विजेंन्द्र सिंह

भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई: चौधरी विजेंन्द्र सिंह

बिजनौर। लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के विधानसभा क्षेत्र चाँदपुर में बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह का प्रचार अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित रही।

सिर्फ मैं नहीं, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता प्रत्याशी

चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बिजनौर लोकसभा का प्रत्याशी सिर्फ मैं नहीं, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता प्रत्याशी है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे जमीनी कार्यकर्ता को टिकिट दिया है, जो मेरे लिए गर्व की बात है, मुझ जैसे कार्यकर्ता को टिकिट मिली है इसका मतलब बिजनौर के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को टिकिट मिली है। हम सभी मिलकर इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को विजय बनाकर यह संदेश देंगे कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूत होता है और मेहनत करता है। चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई है। देश की जनता मोदी सरकार की वादाखिलाफी को नहीं भूलेगी।

जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम सैदाबाद, रेहरा, शादाबाद, पीपली जट, हीमपुर दीपा, धनसूरपुर, बसेड़ा, बसेड़ी समेत दर्जनों गांवों में चौधरी विजेंन्द्र सिंह अपने दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। हर जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

चौधरी विजेंन्द्र सिंह को मिला पूर्व विधायक मो. इक़बाल का साथ

बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह शुक्रवार को अपने तूफ़ानी चुनाव प्रचार के दौरान चाँदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान पूर्व विधायक मो. इक़बाल ने अपना पूर्ण समर्थन बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह को दिया और कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम विजेंन्द्र सिंह के लिए संकलपित है और इस सीट को जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने भी उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हुए पूरे चुनाव प्रचार को अपने कुशल नेतृत्व में मार्गदर्शन कराने का आग्रह किया, जिसे मो. इक़बाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Posted in , ,

Leave a comment