राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश
चुनाव और त्योहारों को लेकर सतर्क रहे पुलिस: एसपी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई।


गोष्ठी में एसपी ने निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन, मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण, अन्तर्राज्यीय बैरियर चेकिंग, आगामी त्योहारों आदि की समीक्षा कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर 9258994566
इस बीच Bijnor Police द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सर्वसाधारण के लिए सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि दिनांक 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है। इस संबंध में बिजनौर पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 9258994566 जारी किया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति को चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला कोई आपत्तिजनक एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होता है, तो हेल्पलाइन नम्बर 9258994566 पर फॉरवर्ड/व्हाट्सएप कर सकते हैं तथा कॉल करके अवगत करा सकते हैं। आपकी शिकायत को अत्यन्त गंभीरता से लिया जायेगा तथा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शिकायत दर्ज कराने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Leave a comment