लूट की योजना बनाते पुलिस ने धर दबोचा
दो बदमाश, एक सिपाही घायल
एनकाउंटर में पुलिस ने पकड़े चार बदमाश
बिजनौर। थाना किरतपुर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान लूट की योजना बनाते 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश व एक सिपाही घायल हुए हैं। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध शस्त्र, 02 अवैध चाकू व ₹ 28,000 /- नगदी बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 8:00 बजे नजीबाबाद रोड पर स्थित अमन कॉलोनी में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह और स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल परविंदर के दाएं हाथ में गोली लगी। वहीं थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में एक गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार लिया। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों और घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और एसपी सिटी संजीव वाजपेई तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही परविंदर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पकड़े गए बदमाशों के नाम सोमपाल पुत्र मुंशीराम, श्याम पुत्र कमल, धारा पुत्र कमल, सूरज पुत्र राजकुमार निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना जिला शामली तथा बंटी पुत्र बृजलाल निवासी थानूडेरा थाना झिंझाना जनपद शामली हाल निवासी गांव बल्दिया थाना हल्दौर बिजनौर बताए गए हैं। पुलिस की गोली से सोमपाल व बंटी घायल हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई थानों में काफी संख्या में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे कारतूस चाकू, अन्य सामान व ₹ 28,000 /- नकदी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में उगली कई वारदात
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा दिनांक 29 मार्च 2024 को थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा व दिनांक 06 मार्च 2024 को कस्बा व थाना धनौरा जनपद बिजनौर से महिला से चेन छीनी थी। दिनांक 28 मार्च 2024 को थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जैतरा के निकट स्कूटी सवार महिला से रास्ता पूछने के बहाने से चेन झपटी थी। उक्त सम्बन्ध में थाना धामपुर पर मु०अ०सं० 161/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। घटना में प्रयुक्त स्पलेन्डर मोटरसाइकिल उनके द्वारा जनपद पानीपत (हरियाणा) से चोरी की गई थी। अभियुक्त सोमपाल शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध उ0प्र0 सहित अन्य राज्यों के विभिन्न थानों पर लूट/चोरी सहित गम्भीर धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
ये हैं अभियुक्त
1. सोमपाल पुत्र मुंशीराम निवासी ग्राम खेरी जुनारदार अहमदगढ थाना झिंझाना जनपद शामली।
2. बन्टी पुत्र ब्रजलाल निवासी थानूडेरा थाना झिंझाना जनपद शामली हाल निवासी ग्राम बल्दिया थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।
3. श्याम पुत्र कमल सिंह निवासी थानूडेरा थाना झिंझाना जनपद शामली हाल निवासी ग्राम बल्दिया थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।
4. सूरज पुत्र रामकुमार निवासी थानूडेरा थाना झिझाना जनपद शामली हाल निवासी ग्राम बल्दिया थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।
5. बाल अपचारी (पुलिस अभिरक्षा में)
अभियुक्त सोमपाल का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 184/2023 धारा 392/411 भादवि थाना कोठी भार जनपद महाराजगंज।
2. मु0अ0सं0 441/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोठी भार जनपद महाराजगंज।
3. मु0अ0सं0 152/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना हल्दी जनपद बलिया।
4. मु0अ0सं0 149/23 धारा 307/411/34 भादवि थाना हल्दी जनपद बलिया।
5. मु0अ0सं0 348/23 धारा 379 भादवि थाना रसडा जनपद बलिया।
6. मु0अ0सं0 410/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
7. मु0अ0सं0 375/23 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
8. मु0अ0सं0 340/23 धारा 379 भादवि थाना चांदनीबाग जनपद पानीपत हरियाणा।
9. मु0अ0सं0 161/24 धारा 392 भादवि थाना धामपुर जनपद बिजनौर।
10. मु0अ0सं0 165/24 धारा 379 भादवि थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उदयप्रताप थानाध्यक्ष थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
2. नि0 योगेश मावी थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
3. उ0नि0 शिवकुमार कस्बा इंचार्ज थाना किरतपुर जनपद बिजनौर
4. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह भनेड़ा चौकी इंचार्ज थाना किरतपुर जनपद बिजनौर
5. हे0 कां0 रुपक मलिक थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
6. हे0 कां0 कपिल कुमार थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
7. हे0 कां0 शाने आलम थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
8. हे0 कां0 अमित कुमार थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
9. कां0 सहदेव कुमार थाना किरतपुर जनपद बिजनौर
स्वाट / सर्विलांस टीम –
1. उ0नि0 जयवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर।
2. हे0 कां० जोगेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर।
3. कां० विशाल चिकारा सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर।
4. कां0 सूजीत तोमर सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर।
5. हे0 कां0 परवेन्द्र चौधरी स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
6. कां० अचिन स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
7. कां० आकाश यादव स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
8. कां० अनिल कुमार स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
9. कां० हरेन्द्र स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
Leave a comment